Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsStrict Rules Against Late Night DJ Music Action to be Taken After 10 PM

दस बजे के बाद बजा डीजे तो होगी कार्रवाई

Lakhimpur-khiri News - शनिवार को डीजे मालिकों की बैठक में बताया गया कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी। कोतवाल अंबर सिंह ने कहा कि देर रात डीजे बजने से लोगों को दिक्कत होती है, खासकर छात्रों को। सभी डीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 9 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
दस बजे के बाद बजा डीजे तो होगी कार्रवाई

रात दस बजे के बाद डीजे बजा तो कार्रवाई होगी। यह हिदायत शनिवार को डीजे मालिकों की बैठक में दी गई है। नियमानुसार रात 10 बजे के बाद कोई भी शोर शराबा नहीं हो सकता। लेकिन शादी बरातों में मनमानी होती है। रात दस बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजता है। इसी समस्या से निपटने के लिए शनिवार को कोतवाली में डीजे मालिकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में कोतवाल अंबर सिंह ने कहा कि देर रात डीजे बजने से लोगों को दिक्कत होती है। साथ ही परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है। कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने डीजे संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में रात दस बजे के बाद डीजे न बजे। वहीं पैलेस संचालकों को भी इस नियम का पालन कराने की बात कही। कहा कि अगर कोई डीजे देर रात तक बजाने को लेकर वाद-विवाद करता है तो डायल 112 या कोतवाली पुलिस के सीयूजी नंबर 9454403784 पर काल करके अपनी समस्या बताए, पुलिस मदद के लिए तैयार मिलेगी। अगर रात 10 बजे के बाद डीजे बजता हुआ पाया गया तो कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें