Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीStrict Monitoring at Lakhimpur Constable Recruitment Exam 3143 Candidates Absent

3143 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पुलिस भर्ती की परीक्षा

लखीमपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 15 परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा में परीक्षा हुई। 9792 में से 6649 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 3143 अनुपस्थित रहे। डीएम और एसपी ने व्यवस्था का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 31 Aug 2024 01:29 AM
share Share

लखीमपुर। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को भी अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा व निगरानी में इम्तिहान दिया। इस दौरान दोनों पालियों में बुलाए गए 9792 में से 6649 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 3143 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को सकुशल बनाने के लिए डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दोनों पालियों की परीक्षा में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने अभ्यर्थियों की भौतिक सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया व संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वही एडीएम संजय कुमार सिंह ने दोनों पलियों की परीक्षा में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, अब्दुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज और भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा में आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए। बताते चलें कि जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी 4896 के सापेक्ष पहली पाली में 3251 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1645 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में 3398 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1498 ने परीक्षा से किनारा कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें