कलक्ट्रेट में आत्मदाह की चेतावनी से हड़कंप
गोला के एक परिवार ने सोमवार को डीएम आफिस के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। इससे पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच...
लखीमपुर खीरी। गोला के एक परिवार ने सोमवार को डीएम आफिस के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। इससे पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिवार को समझाया। आश्वासन दिया कि उसकी मांग पर जल्द कार्रवाई होगी।
इस पर परिवार मान गया। परिवार ने नायब तहसीलदार गोला पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
संसारपुर के मजरा राजेपुर निवासी संतोष ने बताया कि उनकी जमीन खुटार हाइवे के किनारे पड़ती है। जमीन का कुछ हिस्सा रोड में जा चुका है। उनकी जमीन पर कोई विवाद नहीं है। फिर भी भू-माफियाओं के कहने पर बार-बार जमीन की पैमाइश करवाई जा रही है। प्रशासन सही से जमीन की पैमाइश भी नहीं करता। इससे वह परेशान हो रहा है। उसको खेत पर काम भी करने नहीं दिया जाता है। संतोष ने बताया कि उसने अपनी जमीन पर बोरिंग कराई थी। जिसको नायब तहसीलदार ने रातोंरात उखड़वा दी। उसने नायब तहसीलदार गोला पर परेशान करने का आरोप लगाया है। कई बार शिकायत करने पर उच्चाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इससे तंग आकर वह सोमवार को पत्नी और बच्चे के साथ कलेक्ट्रेट आ गया। यहां उसने आत्मदाह कर लेने की बात कही। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित को समझाया और आश्वासन दिया कि उसकी मांग पर जल्द कार्रवाई होगी। आगे से उसको परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस पर पीड़ित भी मान गया और वापस चला गया।
प्रकरण संज्ञान में है। किसी का उत्पीड़न नहीं किया जा रहा। सामान्य कार्रवाई है, जिसे परिवार उत्पीड़न कह रहा है। जमीन के कागज देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अखिलेश यादव, एसडीएम गोला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।