Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीState-Level Team Inspects Vaccination Drive in Lakhimpur Kheri District

टीकाकरण का हाल जानने पहुंची राज्य स्तरीय टीम

लखीमपुर में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के लिए राज्य स्तरीय टीम पहुंची। टीम ने बेहजम, बांकेगंज और गोला क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया। डा. अजय गुप्ता ने बर्थ डोज और अन्य टीकाकरण को बढ़ाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 19 Nov 2024 01:11 AM
share Share

लखीमपुर। खीरी जिले में टीकाकरण को लेकर चल रहे अभियान का निरीक्षण करने के लिए राज्य स्तरीय टीम निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने बेहजम, बांकेगंज, गोला के क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। राज्य जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता ने बर्थ डोज को लेकर बेहतर काम करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। सोमवार को जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के लिए राज्य स्तरीय टीम पहुंची पहुंची। टीम का नेतृत्व राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर अजय गुप्ता ने किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय टीम को बेहजम गोला और बाकेगंज में टीकाकरण 89 प्रतिशत मिला। इस दौरान बर्थ डोज टीकाकरण कुछ काम मिला है। इसके चलते वर्थ डोज टीकाकरण बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ हेपेटाइटिस बी जीरो डोज पोलियो और बीसीजी का टीकाकरण अधिक से अधिक करने को लेकर जोर दिया। राज्य स्तरीय में यूएनडीपी, डब्लूजेएफ और राज्य अनुसरण एवं मूल्यांकन अधिकारी भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें