Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीStadium Mau Wins Maharani Surath Kumari State Football Tournament Final Against Gaurifanta

गौरीफंटा को हराकर मऊ की टीम बनी विजेता

सिंगाही में महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गौरीफंटा और स्टेडियम मऊ के बीच खेला गया। स्टेडियम मऊ ने टाईब्रेक के बाद 4-3 से जीत हासिल की। पूर्व मंत्री अजय मिश्र टेनी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 24 Nov 2024 10:58 PM
share Share

सिंगाही। महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गौरीफंटा और स्टेडियम मऊ की टीमों के मध्य खेला गया। स्टेडियम मऊ ने मैच जीत कर टूर्नामेंट के कप पर कब्जा कर लिया। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पुरस्कार वितरण किया। कस्बे में आयोजित महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के 101 वें आयोजन का फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। अजय मिश्र टेनी ने सिंगाही मे टूर्नामेंट कराने वाली कमेटी का आभार जताते हुए फुटबाल ग्राउंड का मेन गेट बनवाने की बात कही। टूर्नामेंट के महामंत्री सुनील बत्रा ने पूर्व मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किए। फाइनल में गौरीफंटा और स्टेडियम मऊ के बीच मैच खेला गया। 90 मिनट के इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले हाफ मे दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ के अंत तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। आखिरकार कमेटी को टाईवेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमे स्टेडियम मऊ की टीम नें 4-3 से मैच को जीत लिया। खेल के दौरान स्टेडियम मऊ के खिलाड़ी आर्यमन मिश्रा को लाल कार्ड दिखा कर खेल से बाहर किया गया। टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार पूर्व मंत्री अजय मिश्रा टेनी, द्वितीय पुरस्कार चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम की तरफ से उनके भाई मो. फैसल ने दिया। इस मौक पर दीपक तलवार, सतीश सिंह, डॉ एमआर सेठी, बीडी मिश्रा, राहुल गुप्ता, मो. आसिम, मो. हारून, सुशील बत्रा, प्रशांत पन्त, अशोक वर्मा आदि ने आनंद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें