Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSSB Trains Personnel in Nepali to Combat Human Trafficking at India-Nepal Border

मानव तस्करी रोकने के लिए एसएसबी ने लगाई क्लास

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के जवानों को नेपाली भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहल एसएसबी की 39वीं वाहिनी द्वारा शुरू की गई है। प्रशिक्षित जवानों को स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 20 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
मानव तस्करी रोकने के लिए एसएसबी ने लगाई क्लास

लखीमपुर में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के जवान नेपाली भाषा में पारंगत किए जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा उनकी क्लास चलाई जा रही है। प्रशिक्षक जवानों को नेपाली भाषा का प्रशिक्षण देकर वहां के नागरिकों से पूछताछ की प्रक्रिया को सरल बना रहे हैं। सीमा पर तैनात जवानों को नेपाली भाषा सिखाने की यह पहल एसएसबी की 39वीं वाहिनी ने शुरू की है। गदनियां मुख्यालय पर कमांडेंट रविंद्र राजेश्वरी के निर्देश पर जवानों के लिए नेपाली भाषा की ज्ञान कक्षा शुरू की गई है। इसके लिए विषय विशेषज्ञ भी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक बैच में 40-40 जवानों का प्रशिक्षण कैंप चलाया जा रहा है। कैंप में उनको स्थानीय भाषा के साथ ही सीमा पार की नेपाली भाषा में भी पारंगत किया जा रहा है। खीरी जिले में नेपाल की खुली सीमा लगती है। यहां बार्डर की सुरक्षा और गश्त के लिए एसएसबी की कई वाहिनी तैनात हैं। नेपाल की ओर से हर दिन हजारों लोग भारत आते हैं और भारत से भी हजारों लोग सीमा पार कारोबार आदि के सिलसिले में जाते हैं। इस दौरान एसएसबी मुस्तैद रहकर सीमा पार से आने और जाने वालों की निगरानी करती है। यह भी देखा जाता है कि सीमा के उस पार से मान्य देशों के नागरिकों के अलावा कोई अन्य तो नहीं आ रहा है।

एसएसबी मानव तस्करी को रोकने के लिए भी काम कर रही है। कई बार नेपाल की ओर से युवतियों को काम दिलाने या अन्य लालच देकर भारत लाया जाता है। एजेंटों के जरिये इन युवतियों को बहलाकर भारत के बड़े शहरों में भेजने की कोशिश की जाती है। अब तक नेपाली नागरिकों से पूछताछ में एसएसबी के जवानों को भाषाई दिक्कत आती थी। एसएसबी की बटालियन में देश के अलग-अलग राज्यों के जवान तैनात हैं। उनको स्थानीय भाषा व नेपाली समझने में समस्या होती थी। इस वजह से वे पूछताछ के लिए कई बार दुभाषिये की मदद भी लेते थे लेकिन अब एसएसबी उनको नेपाली भाषा में पारंगत कर रही है, जिससे मानव तस्करी पर पूरी तरह लगाम लग सके। एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि जवानों को नेपाली भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भाषा को बोलने और समझने के टिप्स जवानों को दिए गए हैं। नेपाली भाषा का प्रशिक्षण लेने के बाद एसएसबी जवानों के लिए नेपाल बार्डर पर गश्त व पूछताछ में काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं, नेपाल के नागरिकों व अधिकारियों से संवाद करना भी आसान रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें