दो माह के लिए बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेन, राहत

रेलवे विभाग ने मैलानी गोरखपुर के बीच संचालित हो रही गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दो महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इस ट्रेन को 31 मार्च तक स्पेशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 30 Jan 2021 03:09 AM
share Share

मैलानी खीरी।

रेलवे विभाग ने मैलानी गोरखपुर के बीच संचालित हो रही गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दो महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इस ट्रेन को 31 मार्च तक स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित किया जाएगा। इसको लेकर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। साथी अन्य ट्रेनों के संचालन को लेकर भी मांग की है।

रेल विभाग ने मैलानी से गोरखपुर जंक्शन के मध्य चल रही एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 मार्च कर दिया है। इससे पहले इस ट्रेन को 31 जनवरी तक ही स्पेशल के तौर पर चलाया जाना था। यह कस्बे के व्यापारियों एवं यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। स्टेशन चौराहे के व्यापारियों ने मिठाई बांटकर खुशी भी जाहिर की है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने उक्त ट्रेन के परिचालन की अवधि में विस्तार किया है। मैलानी गोरखपुर गोमती स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी है। इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव और समय पहले की तरह रहेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी होंगे, यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। मैलानी से गोरखपुर के मध्य करीब 10 माह से बंद पड़े इस रूट पर यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन बनकर 6 जनवरी से चल रही हैं। विभाग ने इस ट्रेन को 31 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया था। जिसका विस्तार 31 मार्च तक कर दिया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने रेल मंत्रालय को किए गए ट्वीट पर इस रूट पर पहले की भांति सभी ट्रेनें चलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें