Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSpecial Exam Train from Chapra to Lalkuan Schedule and Stops

आज से परीक्षा स्पेशल पांच दिन चलेगी

Lakhimpur-khiri News - रेलवे लखनऊ पीलीभीत रेलप्रखंड पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 से 28 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन छपरा से लालकुआं के बीच अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 05187 पीलीभीत, मैलानी, गोला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे लखनऊ पीलीभीत रेलप्रखंड पर पांच दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन रविवार से शुरू कर रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे छपरा-लालकुआं के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 24 से 28 नवंबर तक वाया मैलानी चलाई जाएगी। छपरा लालकुआं परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 05187 रविवार से संचालित हो रही है। इस ट्रेन को पीलीभीत,मैलानी,गोला, लखीमपुर, सीतापुर, सिधौली मे ठहराव रहेगा।

बरेली में भोजीपुरा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। भोजीपुरा से पीलीभीत होते हुए यह ट्रेन लालकुआं के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 05187 छपरा-लालकुआं परीक्षा विशेष ट्रेन 24 से 28 नवंबर तक प्रत्येक दिन छपरा से सुबह 11 बजे चलने के बाद सीवान, पड़रौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, करनैलगंज, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ, सिंधौली, सीतापुर, लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी होते हुए अगले दिन तड़के 4:40 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। वहां से चलने के बाद 5:30 बजे भोजीपुरा आएगी और 6:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में 05188 लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष ट्रेन गाड़ी 25 से 29 नवंबर तक लालकुआं से शाम 7:30 बजे चलने के बाद रात 9:05 बजे भोजीपुरा आएगी और 9:55 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन अपराह्न 3:30 बजे छपरा पहुंचेगी। भोजीपुरा और पीलीभीत स्टेशनों पर इस ट्रेन को दो-दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें