खुल कर बोल, डर की गांठ खोल ने दी हिम्मत
जेसीआई ने खुल कर बोल, डर की गांठ खोल विषय पर प्रभावी सार्वजनिक भाषण कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रतिभागियों को प्रभावी वक्तव्य और वक्ता के गुणों, मंच भय के लक्षण, कारण एवं निराकरण,...
जेसीआई ने खुल कर बोल, डर की गांठ खोल विषय पर प्रभावी सार्वजनिक भाषण कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रतिभागियों को प्रभावी वक्तव्य और वक्ता के गुणों, मंच भय के लक्षण, कारण एवं निराकरण, अवसर के सदुपयोग, शब्दों के महत्व, प्रभावी प्रस्तुति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को देवेश गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रभावी सार्वजनिक भाषण कला प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक राम मोहन गुप्त ने प्रतिभागियों को जानकारी दी। इसमें प्रभावी वक्तव्य और वक्ता के गुणों, मंच भय के लक्षण, कारण एवं निराकरण, अवसर के सदुपयोग, शब्दों के महत्व, प्रभावी प्रस्तुति को लेकर बताया। साथ अन्य विषयों पर रुचिकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ विभिन्न प्रतिभागियों की एकल एवं समूह प्रस्तुतियां कराई गई। इनके माध्यम से वक्तव्य और नेतृत्व कला के उत्प्रेरक तत्वों, सर्वोत्तम वक्ता बनने के लिये जानकारी प्रदान की गई।
प्रभावी सार्वजनिक भाषण कला प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सर्वोत्तम सहभागिता के लिए सितांशु तिवारी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, मुदित गुप्ता एवं जेसीरेट संगीता श्रीवास्तव माथुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुकेश बरनवाल, आर्येन्द्र पाल सिंह, विशाल सेठ, अर्जित अग्रवाल, प्रतीक बरनवाल, रोली गुप्ता, मंजू बरनवाल, शिवांगी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अंकित जुनेजा, पारितोष रस्तोगी, राहुल माथुर, मनीष गुप्ता, नैना मेहरोत्रा सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।