फेसबुक लाइव कर बोला-जल्द मिलेंगे, पर टूट गई सांस

जगसड़ के कोविड अस्पताल में जिंदगी की जद्दोजहद में जुटे आशुकवि नीरज अवस्थी ने मौत से चंद घण्टे पहले फेसबुक लाइव किया। वीडियो में नीरज की आवाज लड़खड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 12 May 2021 03:12 AM
share Share

खमरिया-खीरी।

जगसड़ के कोविड अस्पताल में जिंदगी की जद्दोजहद में जुटे आशुकवि नीरज अवस्थी ने मौत से चंद घण्टे पहले फेसबुक लाइव किया। वीडियो में नीरज की आवाज लड़खड़ा रही थी पर हिम्मत साथ थी। लाइव में अपने प्रियजनों से जल्दी ही ठीक होकर मिलने का वादा किया था। बोले थे कि मैं ठीक हो रहा हूं। जल्दी ही मुलाकात होगी। पर कुछ घंटों बाद कोरोना ने नीरज अवस्थी की जिंदगी को लील लिया।

कहते हैं कि सकारात्मक सोच, जीने का जज्बा किसी भी बीमारी को हरा सकता है। पर आशु कवि नीरज अवस्थी पर कोरोना भारी पड़ गया। सोमवार को खमरिया के आशुकवि नीरज अवस्थी ने कोविड हॉस्पिटल जगसड़ के बेड से फेसबुक लाइव किया। जिसमें वो बता रहे थे कि मेरा ऑक्सीजन लेवल 60 परसेंट रह गया था, जो अब बढ़कर 80 हो गया है। लाइव में नीरज ने कहा कि मैं ठीक हो रहा हूँ और जल्दी ही सबसे मिलूंगा। पर यह कहां पता था कि नीरज अपना यह वादा पूरा नहीं कर पाएंगे। लाइव वीडियो शेयर करने के बाद नीरज की तकलीफ कुछ बढ़ी तो कुशलक्षेम जानने वाले अपने मित्रों व परिजनों को फेसबुक के जरिए नीरज ने बोल पाने में असमर्थता जाहिर करते हुए सिर्फ व्हाट्सएप पर मैसेज करने की अपील की थी। खमरिया कस्बे के रहने वाले और चीनी मिल के इलेक्ट्रिशियन नीरज अवस्थी आशुकवि थे। जिन्होंने साहित्य की अलख जगाई थी। बीते दिनों वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो जगसड़ में भर्ती करा दिए गए थे। सोमवार को आशुकवि ने एक फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ने और रिकवर होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उनकी सांसों की डोर टूट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें