गणतंत्र दिवस से पहले रिहर्सल परेड
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एसपी संकल्प शर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड समारोह की रिहर्सल का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड को सुव्यवस्थित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए और रिहर्सल टीमों का अवलोकन किया। एसपी ने अन्य सभी...
लखीमपुर। एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार की सुबह आगामी गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन में होने वाले परेड समारोह के रिहर्सल का निरीक्षण किया। एसपी ने परेड को सुव्यवस्थित और सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन में परेड समारोह होना है। समारोह में शामिल होने के लिए टोलियां बनाई गई है। जो 26 जनवरी पर तिरंगे को सलामी देगी। इन टीमों का रिहर्सल शुरू हो गया। रिहर्सन टीमों का निरीक्षण शुक्रवार को एसपी संकल्प शर्मा ने किया। एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत परेड में शामिल होने वाली टोलियों का निरीक्षण व ध्वजारोहण कर परेड का पूर्वाभ्यास कराया गया। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों को अत्यधिक सुव्यवस्थित व सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एसपी ने परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अन्य सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स खीरी को निर्देशित किया गया है। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन का भ्रमण करके विभिन्न शाखाओं, इकाईयों, डॉयल 112, एमटी शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, भोजनालय, आरओ प्लांट, आटा चक्की, पुलिस कैन्टीन व बैरिकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनको जो कमियां दिखी उनको सही करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।