एसपी ने की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा

एसपी विजय ढुल ने सोमवार की देर शाम मैलानी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण थाने परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 3 Nov 2020 10:42 PM
share Share

मैलानी खीरी। हिन्दुस्तान संवाद

एसपी विजय ढुल ने सोमवार की देर शाम मैलानी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण थाने परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अवलोकन किया। एसपी ने उनके व्यवस्थित रख-रखाव व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव, नियमित रूप से शस्त्रों की साफ सफाई के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान थाना मैलानी पर सिपाही वीरेन्द्र, सन्तरी पहरा डयूटी पर बावर्दी दुरुस्त मिला। कार्यालय में कार्यलेख पर सिपाही अरविन्द कुमार व महिला हेल्प डेस्क पर महिला सिपाही लौंगश्री व किरन देवी उपस्थित मिली। जिनके कार्यो का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें