रविवार को कहीं पूरी बंदी, कहीं चोरी छिपे बिक्री

कोरोना कर्फ्यू की वजह से रविवार को फल, सब्जी, दूध आदि जरूरी चीजों के अलावा पूर्ण बंदी रहने के बावजूद इलाके में कुछ जगह चोरी-छिपे दुकानदार बिक्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 May 2021 03:23 AM
share Share

निघासन-खीरी।

कोरोना कर्फ्यू की वजह से रविवार को फल, सब्जी, दूध आदि जरूरी चीजों के अलावा पूर्ण बंदी रहने के बावजूद इलाके में कुछ जगह चोरी-छिपे दुकानदार बिक्री करते दिखे। हालांकि ज्यादातर जगहों पर दुकानें और बाजार बंद रहे। निघासन कस्बे में फल, सब्जी, दूध और अंडे आदि के अलावा तमाम दुकानें बंद रहीं। कपड़े, जूते, स्टेशनरी व किताबें, हार्डवेयर, जनरल स्टोर, क्रॉकरी आदि की दुकानें कोरोना कर्फ्यू शुरू होने से अब तक बंद हैं।

सिंगाही में रविवार को पूरी बंदी की वजह से जरूरी दुकानों को छोड़कर के चलते सिंगाही कस्बे का बाजार व अन्य दुकानें बंद रहीं। बम्हनपुर में रविवार को पूरा बाजार बंद रहा लेकिन कुछ दुकानदार पीछे के दरवाजे से चोरी-छिपे सामान बेच रहे हैं। सहालग के कारण दुकानदार चुपके से दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे। सामने ताला डालकर पीछे से ग्राहकों को सामान बेचा जा रहा है। हालांकि दवा, फल व सब्जी की दुकानें रोजाना की तरह खुल रहे हैं।

बेलरायां कस्बे में पूरी बंदी के कारण केवल दवा, फल, दूध और सब्जी की दुकानें खुलीं। बाकी दुकानें बंद रहीं और मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। तिकुनियां कस्बे में सामने से तो सारी दुकानें बंद रहती हैं लेकिन कई दुकानदार पीछे के दरवाजे से सामान बेच रहे हैं। आधिकारिक तौर पर यहां मेडिकल, सब्जी, दूध और फल की दुकानें ही खुली हैं लेकिन चोरी-छिपे सब कुछ मिल रहा है। जिन दुकानों को अभी किसी भी दिन खोलने की अनुमति नहीं है, वहां से भी ग्राहकों को सामान मिल रहा है।

रविवार को शहर में पसरा रहा सन्नाटा

गोला गोकर्णनाथ खीरी। रविवार को शहर में दूध, दवा और सब्जी की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद रहा। रोड़ों पर आवाजाही भी कम रही।

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस को देखते हुए 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। रविवार को शहर में शहर में दवा, दूध और सब्जी की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रही जिससे शहर में सन्नाटा पसरा रहा रोड ऊपर आवाजाही बंद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें