यूनिवर्सिटी के छात्रों को दिया जाएगा सोशल ऑडिट का जिम्मा
बेसिक स्कूलों में समग्र शिक्षा के अंतर्गत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के तहत सोशल ऑडिट कार्य पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 20 प्रतिशत विद्यालयों का सोशल ऑडिट होगा। नगर पालिका परिषद में मीटिंग हुई जिसमें...
बेसिक स्कूलों में सोशल ऑडिट ऑफ समग्र शिक्षा के अंतर्गत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के तहत जिले में सोशल ऑडिट का कार्य पूरा किया जाना है। जिसमे सरकार ने जिले के प्रथम चरण में 20 प्रतिशत विद्यालयों का सोशल ऑडिट होना निश्चित किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में शहर की नगर पालिका परिषद में मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें आये हुए क्लस्टर सोशल ऑडिटर को साफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मीटिंग में आये अधिकारीगण जिला प्रभारी रोहित कुमार व मास्टर ट्रैनर प्रथम रवि प्रकाश, मास्टर ट्रेनर द्वितीय अनुज अवस्थी समेत तमाम लोग शामिल हुए। जिला प्रभारी रोहित कुमार यादव के हवाले से मास्टर ट्रेनर द्वितीय अनुज अवस्थी ने बताया कि यह काम भारत सरकार के निर्देश पर किया जाना है और इस सोशल ऑडिट के लिए यूनिवर्सिटी के छात्र लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।