स्मॉर्ट बनेंगी ग्राम पंचायतें वाईफाई से होंगी लैस
लखीमपुर में ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाने के लिए वाईफाई कनेक्टिविटी का कार्य तेज किया गया है। पहले चरण में लखीमपुर और फूलबेहड़ ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायतों में वाईफाई कनेक्शन दिया जा चुका है। बीएसएनएल...
लखीमपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायतों को बेहतर कनेक्टिवटी के लिए वाईफाई से जोड़कर ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसको लेकर जिले में काम तेज हो गया है। पहले चरण में लखीमपुर और फूलबेहड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा देना शुरू हो गया है। 11 ग्राम पंचायतों में कनेक्टशन किया गया है। अन्य में काम चल रहा है।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया को लेकर ग्राम पंचायतों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने को वाइफाई की सुविधा शुरू की गई है। इसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल को दी गई है। इसकी शुरुआत लखीमपुर व फूलबेहड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों से हुई है। सीडीओ ने बताया कि बीएसएनएल के मैनेजर फरहद आलम से वाईफाई कनेक्टिविटी स्टालेशन के बारे में जानकारी ली गई। फरहद आलम ने बताया कि दोनों ब्लॉकों की 11 ग्राम पंचायतों में वाईफाई स्टॉल किया जा चुका है। अन्य में काम चल रहा है। बताते चलें कि डिजिटल भारत को लेकर बीएसएनएल पहले ही ज्यादातर ग्राम पंचायतों तक फाइबर लाइन पहुंचा चुका है। जहां लाइन कटी है वहां दुरुस्त करके कनेक्शन दिया जाएगा। बताते हैं कि इस काम में यूपी इलेक्ट्रानिक्स का भी सहयोग लिया जा रहा है। लखीमपुर व फूलबेहड़ के बाद अन्य ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा।
पांच स्थानों पर दिया जाएगा कनेक्शन
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के पांच सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। इसमें पंचायत घर, स्कूल, सीएचसी या पीएचसी या अन्य कोई सरकार भवन होने पर वहां स्टालेशन किया जाएगा। सीडीओ ने बीडीओ को निर्देश दिया है कि वाईफाई स्टालेशन कराने में बीएसएनएल का सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।