फैमिली आईडी न बनने पर 15 बीडीओ को कठोर चेतावनी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में परिवारों की पहचान के लिए फैमिली आईडी बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। सीएम डैशबोर्ड पर दिसंबर में डी ग्रेड मिलने पर डीएम ने सभी बीडीओ को चेतावनी दी है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में...
लखीमपुर। एक परिवार एक पहचान को लेकर सरकार ने सभी की फैमिली आईडी बनाने का निर्देश दिया। खीरी जिले में करीब पांच महीना पहले एक लाख 35 हजार फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन फैमिली आईडी बनाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। सीएम डैशबोर्ड पर इसकी मॉनीटरिंग होती है। दिसम्बर महीने की रैंकिंग में डी ग्रेड मिली है। इसमें लापरवाही मिलने पर डीएम ने सभी 15 बीडीओ को कठोर चेतावनी जारी की है। यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक शुक्रवार को होने वाली समीक्षा में फैमिली आईडी की समीक्षा की जाए। प्रदर्शन सुधारते हुए उच्च श्रेणी मिल सके। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है उनका राशन कार्ड नम्बर ही उनकी फैमिली आईडी है जबकि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उनकी फैमिली आईडी बनानी है। किसान सम्मान निधि लेने वाले और पेंशन प्राप्त करने वाले जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको मिलाकर शासन ने सितम्बर महीने में जिले में एक लाख 35 हजार की फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया। जिले में फैमिली आईडी बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ और शहरी क्षेत्र में ईओ व एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई। इसकी हर महीने सीएम डैशबोर्ड पर मानीटरिंग हो रही है। दिसम्बर महीने की रैंकिंग में डी श्रेणी आने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नाराजगी जताई। डीएम ने सभी बीडीओ को कठोर चेतावनी देते हुए प्रगति सुधारने का निर्देश दिया है जिससे जनवरी में उच्च श्रेणी प्राप्त हो सके।
फूलबेहड़ में 98, धौरहरा नगर पंचायत में 49 लंबित
ब्लॉकों में फैमिली आईडी के आवेदनों और निस्तारण की स्थिति अगर देखी जाए तो फूलबेहड़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा 98 आवेदन लंबित चल रहे हैं। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों में धौरहरा में 49 आवेदन लंबित हैं। ब्लॉकों में बिजुआ में 66, कुंभी गोला में 51, लखीमपुर में 62, मितौली में 58 मोहम्मदी में 60, निघासन में 87, पलिया में 65 पसगवां में 36, फूलबेहड़ में 98 व रमियाबेहड़ में 33 आवेदन लंबित हैं। नगर पालिका व नगर पंचायतों में धौरहरा में सबसे ज्यादा 49, मोहम्मदी में 16 आवेदन पेंडिंग हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।