मैलानी में 24 घंटे में छह की मौत, हड़कंप

मैलानी कस्बे में 24 घंटे के अंदर छह लोगों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। भले ही स्वास्थ्य विभाग इसे कोरोना नहीं बता रहा, पर लोगों के अंदर इतना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 April 2021 03:06 AM
share Share

मैलानी खीरी।

मैलानी कस्बे में 24 घंटे के अंदर छह लोगों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। भले ही स्वास्थ्य विभाग इसे कोरोना नहीं बता रहा, पर लोगों के अंदर इतना अधिक भय व्याप्त हो गया है कि वह जरूरत की चीजे लेने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

पहली मौत पलिया बाईपास रोड वार्ड नंबर 7 निवासी फार्मासिस्ट अरविंद गुप्ता की हुई। वह अचानक बीमार हुए और वहीं कस्बे के निकटवर्ती गांव कंधईपुर निवासी रामाधार का पुत्र नीलू (22) , तीसरी मौत नगर पंचायत मैलानी के पूर्व ठेकेदार वार्ड नंबर 7 निवासी रमेश मिश्रा (60), चौथी मौत वार्ड नंबर 9 निवासी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रईस अहमद का पुत्र शरीफ अहमद (45) की हुई। पांचवीं मौत वार्ड नंबर 9 निवासी इस्लाम की मां नासिरा बेगम 75 वर्ष एवं छठी मृत्यु कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी स्वामी विनोद लायल (60) वर्ष की हुई है। इन सभी लोगों को बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। कुछ तो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए। कस्बे में हो रही है इस तरह की मौतो से व्यापारियों एवं आमजन में भय व्याप्त हो गया है। लोग आवश्यकता की चीजें भी फोन से ऑर्डर देकर होम डिलीवरी मंगा रहे हैं। व्यापार मंडल महामंत्री अमित अरोड़ा ने बताया कि अगर सरकार द्वारा शीघ्र ही लॉक डाउन नहीं लगाया गया तो व्यापारी खुद ही अपनी अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य होंगे। उधर मैलानी पीएचसी इंचार्ज डा. संजीव कुमार ने बताया कि इनमे से किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। पीएचसी पर जांच हो रही है। लोग आकर जांच करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें