अतरिया में आग से छह घर जलकर राख
Lakhimpur-khiri News - पलिया तहसील के गांव अतरिया में अचानक लगी आग की लपटों ने देखते ही देखते छह घरों को जलाकर राख कर दिया। अचानक लगी आग से गांव में भगदड़ मच गई जब तक लोग आग को बुझाने का प्रयास कर पाते तब तक आग की लपटों ने...
पलिया तहसील के गांव अतरिया में अचानक लगी आग की लपटों ने देखते ही देखते छह घरों को जलाकर राख कर दिया। अचानक लगी आग से गांव में भगदड़ मच गई जब तक लोग आग को बुझाने का प्रयास कर पाते तब तक आग की लपटों ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया था।
अग्निकांड में लाखों रुपए के सामान नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। पीड़ितों ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को देकर मद्द की गुहार लगाई है। पलिया से करीब तीन किलोमीटर दूर बसे अतरिया बड़ागांव में गुरुवार की शाम करीब छ: बजे गांव निवासी नवी आलम के घर अचानक आग लग गई। जब तक घर के परिजन आग पर काबू पा पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों के चलते नवी आलम के घर के पास रह रहे उनके पड़ोसी रजबुद्दीन, शहनवाज, इस्तियाक, मोहब्बत अली व रिहाबुउद्दीन के घरों को भी आग ने अपनी आगोश में लेते हुए उनमें रखा घरेलू सामान व नगदी जलाकर राख कर दी। अचानक लगी आग से गांव में भगदड़ मच गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर पूरी तरह से काबू पा सके। लेकिन तब तक पीड़ितों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड की सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।