Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSikh organization seeks help from DM to resolve issues related to Mohana river cutting

बाढ़ व कटान रोकने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां के कई गांवों में मोहाना नदी की कटान से परेशान लोगों ने सिख संगठन से डीएम की मदद मांगी। बिजली उपकेंद्र पर बड़ा ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग भी की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 5 Aug 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

तिकुनियां। इलाके के कई गांवों में मोहाना नदी से हो रहे कटान से परेशान लोगों के लिए सिख संगठन ने डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें तिकुनियां बिजली उपकेंद्र पर बड़ा ट्रांसफार्मर रखवाने और बिजली कटौती कम करने की भी मांग की गई है। भारतीय सिख संगठन और तराई विकास संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से भेंट करके इलाके के गंगानगर, रननगर और नयापिंड गांवों में चल रहे मोहाना नदी के कटान से इन गांवों के वजूद का संकट बताया। यहां के बाशिंदों के घरबार और जमीन को कटान से बचाने के लिए कारगर उपाय करने की मांग की। सिख संगठन के निघासन विस क्षेत्र अध्यक्ष गुरमीत रंधावा ने सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ व कटान रोकने के लिए पहले किए गए कामों को मानकविहीन और असफल बताते हुए इनकी जांच कराने की मांग की। डीएम ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर विवेक अस्थाना के बात की।

साथ ही बिजली की समस्या दूर करने के लिए तिकुनियां उपकेंद्र पर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने का बिजली विभाग को निर्देश दिया है। ज्ञापन देने वालों में पाल सिंह ज्ञानी, दलजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मी, सुच्चा सिंह, गुरवंत सिंह, पं. हरिभगवान और सत्यप्रकाश श्रीवास्तव शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें