खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रोता, लगते रहे जयकारे
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत खाटू श्याम मंदिर में तीन दिन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 21 फरवरी को निशान यात्रा निकाली गई, 22 को भजन संध्या हुई, जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत...
पलियाकलां। श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर पलिया के खाटू श्याम मंदिर में तीन दिनों के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 21 फरवरी को निशान यात्रा निकाली गई। 22 फरवरी को देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। 23 फरवरी को हुए भंडारे में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर श्याम मित्र मंडल की तरफ से खाटू श्याम मंदिर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। 21 फरवरी को गाजे-बाजे के साथ विशाल निशान यात्रा निकाली गई थी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर तक पहुंची थी। 22 फरवरी को कोलकाता व मुंबई से आए कलाकारों ने देर रात से भजन संध्या में बाबा की सुंदर-सुंदर भेंटें पेश करते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक भजन संध्या चलती रही। रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम भोग भंडारे में देर शाम तक भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।