Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsShri Dhanush Yagya Festival A Celebration of Unity and Tradition

पौराणिक मेला श्री धनुष यज्ञ में शुरू हुआ लीलाओं का मंचन

Lakhimpur-khiri News - पौराणिक मेला श्रीधनुष यज्ञ का आगाज सोमवार को हुआ। भाजपा के प्रवक्ता जुगुल किशोर ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। 13 से 23 जनवरी तक रामलीला और कृष्ण लीला का मंचन होगा। पहले दिन कृष्ण जन्म और नारद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 14 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on

आपसी एकता और अखंडता का प्रतीक पौराणिक मेला श्रीधनुष यज्ञ (मेला महोत्सव) का आगाज सोमवार देर शाम हो गया। पूजन अर्चन के साथ मेले में लीलाओं का शुभारंभ किया गया। पौराणिक मेला श्रीधनुष का बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने मेला आयोजक पूर्व प्रधान मास्टर दिनेश कुमार की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया। इसी के साथ मेले में लीलाओं का मंचन शुरु हो गया है। 13 जनवरी से 23 जनवरी तक दिन में रामलीला व रात में कृष्ण लीला का मंचन होगा। पहले दिन सांय कालीन बेला में कृष्ण जन्म व दिन में नारद मोह की लीलाओं का मंचन किया गया। मेलाध्यक्ष ग्राम प्रधान नीरज कश्यप ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर कस्बा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, माताएं, बहनें मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें