Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीSharda River Erosion Intensifies in Nighasan Tehsil Homes and Temple Boundary at Risk

गांव में बना शिवमन्दिर आधा नदी में समा गया है

निघासन तहसील के ग्रन्ट नं. 12 में शारदा नदी ने कटान तेज कर दिया है। एक घर नदी में समा गया है और शिवमंदिर की बाउंड्री भी बह गई है। तीन अन्य घरों पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 17 Sep 2024 04:57 PM
share Share

निघासन तहसील के ग्रन्ट नं. 12 में शारदा नदी ने मंगलवार कटान तेज कर दिया है। नदी के कटान में एक घर समा गया वहीं गांव में बने शिवमंदिर की बाउंड्री नदी में समा गयी है। तीन घर नदी के निशाने पर हैं। कटान देखकर लोगों में हड़कंप मचा है। तहसील निघासन के ग्रन्ट नम्बर 12 में नदी ने फिर से कटान शुरू कर दिया है। गांव के बैजू का घर नदी में कट गया है। जबकि बाबू, धर्मेन्द्र व छोटन्न के घर कटान के निशाने पर हैं। वहीं गांव में बने शिवमंदिर के पास नदी कटान कर रही है। मंदिर की बाउंड्री का कुछ हिस्सा नदी में समा गया है। कुछ दिन पूर्व नदी के कटान की रफ्तार कम पड़ी तो लोगों को राहत हुई। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि शायद कटान रुक जाएगा। मगर तीन दिन पहले आई बाढ़ के बाद कटान की रफ्तार बढ़ गयी है। अब नदी घरों को निशाना बना रही है। लोगों में कटान का भय बना हुआ है। ग्रामीणों को सबसे बड़ी दिक्कत रास्ते की हो रही है। श्रीनगर के पास रपटा पुल के आगे रास्ता कट गया है जिससे ग्रामीणों को तटबंध के बाहर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है अगर इसी तरह कटान होता रहा तो घरों का बचना मुश्किल हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें