ग्रंट नंबर 12 में शारदा का कटान तेज, पलायन कर रहे लोग
Lakhimpur-khiri News - ग्रन्ट नंबर 12 के ग्रामीण शारदा नदी के कटान से पलायन को मजबूर हैं। माथुरपुर में घाघरा नदी का कटान तेज हो गया है, एसडीएम ने स्थिति का जायजा लिया। दोनों गांवों में कटान रोकने के इंतजाम नहीं हुए हैं,...
फूलबेहड़। शारदा नदी में हो रहे कटान से ग्रन्ट नंबर 12 के ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल है। नदी कटान करती हुई गांव के बिल्कुल पास पहुंच गयी है। करीब 200 कच्चे व पक्के मकानों वाले इस गांव का अस्तित्व खतरे में है। कटान के डर से ग्रामीण सामान भरकर पलायन को मजबूर हैं। जबकि गांव के पास कटान रोकने के इंतजाम विभाग नहीं कर सका है। तहसील निघासन का गांव ग्रन्ट नंबर 12 नदी के निशाने पर है। ग्रामीणों की माने तो नदी काफी दिनों से गांव के सामने कटान कर रही है। किसानों की फसलें नदी में समा चुकी है। फिर भी नदी कटान करती हुई गांव के बिल्कुल पास पंहुच गयी है। हालांकि बुधवार कटान की रफ्तार धीमी पड़ गयी। मगर ग्रामीणों में कटान का डर बना हुआ है। गांव के उत्तर बना मुक्ति धाम नदी में समा चुका है। गांव के पश्चिम मंदिर के पास बना शौचालय भी नदी बहा ले गयी। ग्रामीणों का कहना है कटान रोकने के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं। हरिश्चन्द्र ट्राली में अपना सामान भर रहे थे। पूछने पर बताया सामान तटबंध पर पहुंचा रहे हैं। विजय पाल, रोहित, पीयूष मिश्रा, राममोहन समेत गांव के तमाम लोग अपना सामान सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं। बीते चार दिनों से ग्रामीण अपना सामान भरकर दूसरी जगहों पर पहुंचा रहे हैं। लोगों का कहना है फसलें तो नदी निगल चुकी है अगर घर भी कट गये तो कहां जांयेंगे।
माथुरपुर में घाघरा नदी का कटान तेज, एसडीएम पहुंचे
रमियाबेहड़। धौरहरा तहसील के सुजानपुर के देवीपुरवा व माथुरपुर में घाघरा नदी का कटान तेजी से चल रहा है। माथुरपुर का प्राथमिक विद्यालय से घाघरा नदी से 40 मीटर ही रह गई है। तेजी से कटान होने से गांव के लोग दहशत में हैं। घाघरा नदी में पहले से तीन दशक में मोटेबाबा, कुरताहिया, लालापुर, रामनगर, बगहा गोडियाना, सहजदिया का अस्तित्व मिट चुका है। घाघरा नदी देवीपुरवा माथुरपुर, सुजानपुर, लालापुरवा, रामनगर, बगहा, गुलरिया, अग्घरा तेलिया घाट का अस्तित्व मिटाने पर है। तेजी से चल रहे कटान को देखने के लिए एसडीएम राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।
माथुरपुर गांव के पास घाघरा नदी के तेजी से चल रहे कटान को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार ने कटान का जायजा लिया। ग्राम प्रधान विकास श्रीवास्तव व गांव के लोगों ने बाढ़ खंड के अधिकारियों पर पांच से छह घंटे कार्य करने को बताया है। गांव वालों ने बताया कि अभी तक बोरियों में मिट्टी भरकर कटान रोकने का काम कर रहे थे। इससे कटान रुकने वाला नहीं है। एसडीएम ने गांव वालों को आश्वासन दिया है कि कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी हाल में गांव कटेंगे नहीं। एसडीएम में बाढ़ खंड के अभियंता अजय कुमार को निर्देश दिया कि कटान रोकने के लिए तेजी से काम कराएं जिससे गांव को बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।