गोला के शहबाज अली पांडिचेरी में निभाएंगे निर्णायक की भूमिका
गोला गोकर्णनाथ के एलीट ताइक्वांडो अकेडमी के संचालक शहबाज अली को 40वीं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 17 से 20 अक्टूबर तक पांडिचेरी...
गोला गोकर्णनाथ। एलीट ताइक्वांडो अकेडमी के संचालक शहबाज अली का 40 वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम पांडिचेरी में आयोजित होगी। ताइक्वांडो खेल में रुचि रखने वाले तमाम युवक युवतियां गोला के मोहल्ला केडिया फार्म में स्थित एलीट ताइक्वांडो अकेडमी में अकेडमी के संचालक शहबाज अली के निर्देशन में ताइक्वांडो खेलना सीख रहे हैं। एकेडमी के संचालक शहबाज अली का 40 वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चयन किया गया है। जो 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम पांडिचेरी में आयोजित होनी है। इससे पूर्व में शहबाज अली का तीन बार सीनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में चयन किया जा चुका है। जहां वह निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। इसका श्रेय वह अपने माता पिता व गुरुजनों को देते हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के सेक्रेट्री एसएम आसिफ, अकेडमी में सीख रहे खिलाडियों सहित शहर के तमाम लोगों ने खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।