गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस पर हुआ शबद कीर्तन
गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस पर गुरुमत समागम कराया गया। बताया गया कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गुरुतेग बहादुर ने अपना शीश बलिदान कर दिया था।अलीगंज के निकट हंड़ेला फार्म के गुरुद्वारा श्री गुरुतेग...
गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस पर गुरुमत समागम कराया गया। बताया गया कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गुरुतेग बहादुर ने अपना शीश बलिदान कर दिया था।
अलीगंज के निकट हंड़ेला फार्म के गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहब में गुरुतेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया जहां पंजाब के अमृतसर से आए रागी जत्थे में गुरुवीर सिंह, ज्ञानी गुरुचरन सिंह, जोगा सिंह, देश सिंह और मुख्य सेवादार जत्थेदार बाबा गुरुनाम सिंह द्वारा भजन कीर्तन किया गया और गुरुग्रन्थ साहब से अमृत छलकने के प्रसंग से अवगत कराया। प्रवचन सुनने के लिए गुरुद्वारे में भारी भीड़ उमड़ी और पूरे दिन लंगर चलता रहा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संत बाबा भोला सिंह, जत्थेदार जरनैल सिंह, सोनू सिंह, जोगा सिंह, गुरुचरण सिंह, गोला क्षेत्र के विधायक अरविंद गिरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।