Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSevere Cold Wave in Lakhimpur Schools Closed Visibility Drops Due to Dense Fog

कोहरे और गलन की मार से कांप उठा तराई

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पिछले दो दिनों से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं। कोहरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। पिछले दो दिन से लगातार तराई पर कोहरे की घनी चादर तनी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से हो रही गलन तराई के खीरी जिले के लोगों को कंपा रही है। सर्दी से बचाव को 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर जरूरी काम से निकल रहे हैं। कुछ देर तक सर्दी में रहने से कंपकंपी छूटने लगती है। दफ्तरों, घरों में भी लोग ब्लोअर, हीटर का सहारा ले रहे हैं। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और कई जगह जाम की स्थिति बनी। बुधवार दोपहर तक कोहरा छाया रहा। दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

एक बार फिर पिछले दो दिनों से तराई गलन भरी सर्दी से कांप रही है। पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाओं की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, इससे सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम के खराब रहने और एक से दो बार बारिश होने का अनुमान जताया है। सर्दी और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कोहरे के चलते रेलगाड़ियां लेट रहीं, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ दिखी। सर्दी के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीज कोल्ड डायरिया, खासी और जुकाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। डॉक्टरों के अनुसार, सर्दी का असर खासकर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा पड़ रहा है। डॉक्टरों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। बच्चों, बुजुर्गों और हृदय रोगियों को सर्दी से बचने के लिए घर के अंदर रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। वाहन चालकों को कोहरे में धीरे चलने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

फरियादी आ रहे कम, कर्मचारियों के हाथ नहीं कर रहे काम

पिछले दो दिनों से जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। बुधवार को सरकारी कार्यालयों में फरियादी काफी कम आए। अधिकारी व कर्मचारी हीटर व ब्लोअर के सहारे कामकाज करते नजर आए। कर्मचारियों का कहना है कि कामकाज पर सर्दी का असर पड़ रहा है। सर्दी के कारण हाथ काम नहीं कर रहे हैं। ज्यादा देर तक कुर्सियों पर बैठने से दिक्कत होती है। वहीं सर्दी के कारण इस समय अफसरों के पास शिकायकर्ता, फरियादी भी कम आ रहे हैं। बुधवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय, विकास भवन, कलेक्ट्रेट कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी हीटर, ब्लोअर आदि चलाकर कामकाज करते नजर आए।

रेन-बसेरों और अलाव का सहारा ले रहे लोग

नगर पालिका ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है, जहां लोग खुद को राहत महसूस करते नजर आए। रेन बसेरों में बेसहारा लोगों ने शरण ली, लेकिन भीषण सर्दी के आगे ये व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। फुटपाथ पर रात गुजारने वाले गरीब, भिखारी और रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों के लिए यह मौसम भारी पड़ रहा है।

दुकानों के बाहर अलाव जलाकर तापते दिखे दुकानदार

बुधवार को सुबह से ही घने कोहरे ने सड़कों पर दृश्यता को कम कर दिया। जिससे वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा। पूरा दिन लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखे। मंगलवार रात गिरे कोहरे के बाद सर्द हवाओं के चलते गलन और बढ़ गई है। जिससे लोगों का सुबह और रात के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वही बुधवार को पूरा दिन दुकानों के बाहर लोग अलाव लगाकर सर्दी से बचने के उपाय करते रहे।

पशु पक्षियों पर भी सर्दी का असर, बचाव के इंतजाम

बुधवार को सर्दी का कहर न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि बेजुबान जानवरों पर भी भारी पड़ा। गलन भरी सर्दी में इनकी तकलीफों को देखते हुए लोगों ने उनकी सुरक्षा के लिए अनोखे इंतजाम किए। पशु पालक बकरी और भैंसे पालने वाले परिवार ने अपनी बकरियों और उनके छोटे-छोटे मेमनों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए पुराने कपड़े और स्वेटर पहनाए। परिवार का कहना है कि बेजुबान जानवर इतनी कड़ाके की सर्दी सहन नहीं कर पाते इसलिए उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पशुशालाओं के पास अलाव आदि जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा गन्ने की पत्ती, पुआल आदि डाला जाता है जिससे पशुओं को बैठने में सर्दी का असर कम हो।

शीतलहर के चलते 18 जनवरी तक सभी विद्यालय बंद

जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी कर दी है। शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूलों में जाकर विभागीय कामकाज आदि पूरा करेंगे। वहीं डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने इंटर तक के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि इससे पहले 14 जनवरी तक अवकाश के बाद 15 जनवरी से सुबह 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए गए थे।

रोडवेज पर अलाव, रेलवे स्टेशन के बाहर भट्टी बनी सहारा

बुधवार को गलन और सर्द हवाओं के चलते रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर यात्री ठिठुरते नजर आए। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने जगह-जगह अलाव का सहारा लिया। रोडवेज बस स्टैंड पर पालिका द्वारा जलाए गए अलाव ने यात्रियों को राहत दी, जबकि रेलवे स्टेशन के बाहर मूंगफली के ठेलों के पास रखी भट्टी लोगों के लिए गर्माहट का जरिया बनी। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और भट्टी के पास खड़े होकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते दिखे।

बाजार में गर्म कपड़ों की बढ़ रही मांग

सर्दी ने अपना कहर बरपाना शुरू किया तो बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। शहर के कंपनी बाग के पास गर्म कपड़ों की लगी दुकानों पर शहर में आने-जाने वाले लोग गर्म कपड़े मुफलर, स्वेटर, जूते-मोज़े, जैकट इत्यादि खरीदते नजर आये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें