Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीSemi-Final Matches Held in Maharani Surath Kumari Public State Football Tournament

गौरीफंटा और मऊ स्टेडियम के बीच फाइनल मुकाबला आज

महरानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों में गौरीफंटा और मऊ स्टेडियम ने जीत हासिल की। गौरीफंटा ने बलिया को 5-0 से हराया, जबकि मऊ ने मैक्स स्पोर्टिंग लखनऊ को 1-0 से मात दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:11 PM
share Share

महरानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के सातवें दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। इनमें गौरीफंटा और मऊ स्टेडियम की टीमों ने विजय हासिल की। रविवार दोपहर बाद इनके बीच फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच बलिया और गौरीफंटा के बीच हुआ। गौरीफंटा टीम के खिलाड़ियों ने शुरू से अपना दबदबा बना लिया। उन्होंने पांच गोल दागते हुए बलिया टीम को संभलने का मौका दिए बिना शानदार 5-0 से मैच जीतकर फाइनल में सीट पक्की कर ली। अब तक हुए मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाली गौरीफंटा टीम को कस्बे के व्यापारी लाभचंद जैन ने नकद पुरस्कार दिया। मैक्स स्पोर्टिंग लखनऊ और मऊ स्टेडियम मऊ के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मऊ ने 1-0 से बढ़त लेकर फाइनल में कदम रखा। टूर्नामेंट महामंत्री सुनील बत्रा ने बताया कि रविवार अपरान्ह दो बजे से गौरीफंटा और स्टेडियम मऊ के बीच फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अजय मिश्र टेनी होंगे। सेमीफाइनल मैचों के दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम राजीव निगम सहित सीओ महक शर्मा, निघासन चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य, राज राजेश्वर सिंह, विनोद लोधी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें