छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने को प्रशिक्षकों का साक्षात्कार
लखीमपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों का साक्षात्कार विकास भवन में हुआ। 49 कॉलेजों के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 32...
लखीमपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षको का साक्षात्कार बुधवार को विकास भवन में डीडियो की अध्यक्षता में गठित टीम के समक्ष हुआ। दो से तीन दिन में परिणाम घोषित किया जाएगा। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत जिले के 49 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षकों को रखा जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से प्रशिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। 32 आवेदन सत्यापन के बाद 21 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। 17 आवेदक साक्षात्कार को पहुंचे। डीडीओ ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित होने वाले प्रशिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।