ये देखिए...ऐसे होती है बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग

यह तस्वीर संसारपुर कस्बे की आर्यावर्त बैंक की है। इसे देखकर कोई कह सकता है कि कोरोना कर्फ्यू भी कोई चीज होती है। कस्बे की बैंक में प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 17 May 2021 11:01 PM
share Share

संसारपुर-खीरी।

यह तस्वीर संसारपुर कस्बे की आर्यावर्त बैंक की है। इसे देखकर कोई कह सकता है कि कोरोना कर्फ्यू भी कोई चीज होती है। कस्बे की बैंक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि निकालने को उमड़ी भारी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं। बहुत से ग्राहक बगैर मास्क लगाए ही भीड़ में खड़े थे।

सोमवार को कस्बे की आर्यावर्त बैंक में उमड़ी भारी भीड़ ने तो हद ही कर दी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने आए ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग खूब माखौल उड़ाया। पैसा निकालने आई तमाम महिला खाताधारकों को भी भीड़ की वजह समस्या का सामना करना पड़ा। बैंक के गेट पर मौजूद पुलिस कर्मी व बैंक कर्मियों के भीड़ हटाने में पसीने छूट गए। पैसा निकालने आए ग्राहकों में कोरोना महामारी का जरा भी भय नहीं दिखा। तमाम बुजुर्ग खाताधारक भी भीड़ से सटकर खड़े रहे। इस दौरान कुछ बुजुर्ग खाता धारक चोटिल भी हो गए। ग्राहकों की लापरवाही की बजह से कस्बे समेत पूरे क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट का संकट पैदा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें