भूतनाथ मेले को लेकर एसडीएम ने देखी व्यवस्थाएं
Lakhimpur-khiri News - भूतनाथ मेले को लेकर एसडीएम ने पौराणिक शिव मंदिर और बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर का जायजा लिया। लेखपलों की टीमें लगाई गई हैं। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर रखने के निर्देश दिए गए...
भूतनाथ मेले को लेकर एसडीएम ने पौराणिक शिव मंदिर और बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर का जायजा लिया। लेखपलों की टीमें लगाई गई हैं। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार को सावन का अंतिम सोमवार है। इसी दिन बाबा भूतनाथ का मेला होगा। जिसमें शहर से लेकर आस पास इलाके और दूर दराज के लाखों भक्त आते हैं। भोले भंडारी के जयघोषों से शहर गुंजायमान हो उठता है। भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। शनिवार को एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन और तहसीलदार विपिन द्विवेदी, कोतवाल डीके तिवारी संग पौराणिक शिव मंदिर पहुंचे जहां पर सभी व्यवस्थाएं देखीं और फिर बाबा भूतनाथ मंदिर गए जहां की व्यवस्थाएं भी परखी हैं। एसडीएम ने कोतवाल से कहा है कि भूतनाथ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जाए। उन्होंने लेखपालों की दो टीमें गठित कर भूतनाथ मेले में ड्यूटी लगाई है। एक टीम सुबह 4 बजे से 12 बजे तक और दूसरी टीम 12 बजे से रात 8 बजे तक शिव मंदिर और भूतनाथ मंदिर पर तैनात रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।