Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीSDM Rajeev Nigam Initiates Clothing Donation Box for Needy in Nighasan

डीजी मेमोरियल स्कूल में मना रक्षाबंधन का पर्व

निघासन। एसडीएम राजीव निगम ने जरूरतमंदों के लिए तहसील परिसर में एक बॉक्स रखवाया है। उन्होंने लोगों से अनुपयोगी कपड़े साफ करके बॉक्स में रखने की अपील की है। इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 Aug 2024 07:15 PM
share Share

निघासन। एसडीएम राजीव निगम ने जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के उपयोग के लिए तहसील परिसर में एक बॉक्स रखवाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके या परिवार के अन्य सदस्यों के पहनने के ऐसे कपड़े जिनका किसी मामूली कमी या किसी और वजह से वे उपयोग नहीं करते हैं। मसलन कपड़ा छोटा पड़ गया हो या उसमें हल्की खरोच लग गई हो, उनको फेंकने की बजाय साफ करवाकर इसे बॉक्स में रख जाएं। इन कपड़ों का प्रयोग जरूरतमंद लोग कर सकेंगे। एसडीएम की इस पहल का लोगों ने स्वागत करते हुए उनकी तारीफ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें