एसडीएम ने स्कूलों का किया निरीक्षण, गंदगी देखकर लगाई फटकार
Lakhimpur-khiri News - एसडीएम रेणू मिश्रा ने मितौली क्षेत्र के रतहरी और कैमीभूड़ के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक शिक्षक गैरहाजिर पाया गया और स्कूल में गंदगी देखकर उन्होंने स्टाफ को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने...

मितौली। एसडीएम ने मंगलवार को क्षेत्र के रतहरी, कैमीभूड़ के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। रतहरी स्कूल में एक शिक्षक भी गैरहाजिर पाया गया है। स्कूल में गन्दगी देखकर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी है। एसडीएम रेणू मिश्रा ने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए मंगलवार को अचानक रतहरी व कैमीभूड़ के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जा पहुंची। उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता की हाल हकीकत जानी। इस दौरान एसडीएम ने स्कूल में मिड डे मील, छात्र छात्राओं की उपस्थिति, पेयजल, शौचालय की साफ सफाई, शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति व पठन पाठन प्रणाली का विस्तृत जायजा लिया। रतहरी स्कूल के शौचालय व अन्य जगहों पर गन्दगी देखकर एसडीएम ने स्कूल स्टाफ को सफाई के कड़े निर्देश दिए। कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के साथ एसडीएम ने क्लास लगाकर सवाल जवाब भी किए। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बेहद कमजोर मिला है। एक अध्यापक गैरहाजिर पाएं गए है। जाँच में मिली खामियों को प्रेरणा ऐप पर लोड कर दिया गया है। साथ ही बीएसए को अवगत करा दिया गया है। इसके बाद एसडीएम ने मैगलगंज की मंडी स्थल के गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गेंहू स्टॉक के लिए तत्काल तीन सेड डलवाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।