प्रदर्शनी में मॉडलों से बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सोनिया इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। छात्रों ने अपने मॉडलों के जरिए पानी बचाने, पर्यावरण संरक्षण और अन्य मुद्दों पर वैज्ञानिक सोच प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ऋषिकेश सिंह...
लखीमपुर। सोनिया इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अपने मॉडलों के जरिए बच्चों ने वैज्ञानिक सोच को दिखाया। मॉडलों को लेकर अतिथियों के सवालों का जवाब दिया। मुख्य अतिथि ऋषिकेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएचओ सम्पूर्णानगर ओम प्रकाश ने बच्चों के मॉडल देखे। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि बच्चों ने मॉडलों के जरिए पानी बचाने, पर्यावरण प्रदूषण कम करने सहित कई बिन्दुओं पर फोकस किया। वर्टिकल फार्मिंग, सेंसर फार ब्लाइंड पीपल, फारेस्ट सिक्योरिटी, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, हाईपोडर्मिक, फार्मिंग, सोलर सिस्टम, वाटर पाल्युसन, वाटर रिसाइकिल, एसिड रेन एवं वाल्केनिक एरप्सन आकर्षण के केंद्र रहे। विज्ञान और नवाचार के प्रति छात्रों की जिज्ञासा प्रदर्शनी में दिखी। शिक्षण स्टाफ और प्रबंधन टीम ने पूरे आयोजन में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।