बच्चों का एडमिशन लेने से मना करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में आरटीई के तहत चयनित बच्चों के एडमिशन को लेकर स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी बच्चे का एडमिशन लेने से मना नहीं कर सकते हैं। बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है।...

लखीमपुर। आरटीई के तहत जिन बच्चों का एडमिशन करने के लिए स्कूलों को चयन आदेश जारी किया गया है उनका एडमिशन लेने से स्कूल मना नहीं कर सकते हैं। सीडीओ की बैठक के बाद बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को नोटिस जारी की है। इसके साथ ही सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि वह बच्चों का एडमिशन स्कूलों में कराएं। आरटीई में चयनित बच्चों के एडमिशन के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं। बताया जाता है कि कई स्कूल ऐस हैं जो बच्चों का एडमिशन लेने से मना करते हैं। स्कूल खुद ही बच्चों की पात्रता की जांच कराते हैं। इसकी लगातार शिकायतें मिलने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने स्कूलों को नोटिस जारी की है। इसमें कहा है कि चयनित बच्चों का एडमिशन लेने से स्कूल मना नहीं कर सकते हैं। अगर कोई स्कूल मना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायतें मिलने के बाद सीडीओ ने बैठक के बाद निर्देश दिया है कि चयनित बच्चों का एडमिशन लेने से कोई स्कूल मना नहीं कर सकता है। शिकायतें मिली हैं कि स्कूल खुद ही बच्चों की पात्रता की जांच कराते हैं। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि अगर किसी स्कूल को यह लगता है कि फर्जी अभिलेखों के जरिए किसी बच्चे का चयन हुआ तो शर्त के साथ एडमिशन लें। जांच के बाद अपात्र मिलने पर अतिरिक्त फीस अभिभावक से ली जाएगी या फिर नजदीक के प्राथमिक स्कूल में बच्चे का दाखिला कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।