संस्कृत विद्यालयों के 218 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर में 25 संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों का प्रतीकात्मक चेक और उपहार दिया गया। डीएम दुर्गा शक्ति...
माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में संस्कृत विद्यालय के 25 विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों का प्रतीकात्मक चेक और उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक चंद्रभूषण साहनी, विभाग संपर्क प्रमुख नीरज सिंह के साथ दीप जलाकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विद्यालय के आचार्य सुधीर पांडेय, लल्लन बाबू मौर्य ने संस्कृत भाषा में किया। संस्कृत विद्यालय के छात्रों के दल ने स्वस्तिवाचन मंगल पाठ कर उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के संस्कृत विद्यालय के 25 विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों का प्रतीकात्मक चेक और उपहार प्रदान किए। प्राप्त छात्रवृत्ति से उन्हें अपनी पढ़ाई में मदद मिलेगी। डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में तीन वित्तविहीन और चार सहायता प्राप्त कुल सात संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। संस्कृत छात्रवृत्ति योजना शुभारंभ के मौके पर 218 छात्रों को 99,600 की धनराशि ऑनलाइन उनके खातों में भेजी गई है। छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाकर 08 नवंबर कर दी गई है,जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष रश्मि बाजपेई, प्रबंधक चंद्र भूषण साहनी, प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई, विद्या भारती के जिला समन्वयक रवि भूषण साहनी, सभी सात संस्कृत विद्यालयों के आचार्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।