Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीScandal at Goala Gokarnath Hospital Asha Worker Assaults Broker Amid Patient Racket

अस्पताल परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट

गोला गोकर्णनाथ के सीएचसी में मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों और दलालों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। मंगलवार को एक आशा बहू ने पैसे की सेटिंग न होने पर दलाल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 4 Sep 2024 10:16 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। शहर की सीएचसी में आने वाले मरीजों को दूसरे निजी अस्पतालों में ले जाया रहा है। यह सब डॉक्टरों की मिली भगत से हो रहा है। मंगलवार को रुपयों की सेटिंग नहीं बनी तो आशा बहू ने एक दूसरे अस्पताल के से जुड़े युवक की चप्पलों से धुनाई कर डाली। काफी देर हंगामा होता रहा, पर सीएचसी अधीक्षक समेत कोई भी डॉक्टर बाहर नही आया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर की सीएचसी में निजी अस्पतालों के दलाल लगे रहते हैं। जो मरीजों को गुमराह कर अपने कमीशन देने वाले अस्पताल को ले जाते हैं। बताते हैं कि इन दलालों का सीधा संपर्क आशा बहुओं से होता है और अधीक्षक से भी सांठगांठ बताई जाती है। जिस कारण वह कोई एक्शन नहीं लेते हैं। मंगलवार को तो पूरी हकीकत बाहर आ गई। बताते हैं कि पिछली रकम न देने पर आशा भड़क गई। बात बढ़ी तो दलाल की चप्पलों से पिटाई कर दी। तमाम भीड़ जमा हो गई। काफी देर हंगामा होता रहा, पर मजाल है कि अस्पताल के जिम्मेदार देख ही लेते। यह पहला मौका नहीं है जब सीएचसी में मारपीट हुई है। यहां अक्सर ऐसा होता है। जिसकी पुष्टि वहां ड्यूटी पर मौजूद गार्ड भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं निजी अस्पतालों के वाहन सीएचसी गेट पर खड़े देखे जाते है, जो मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। मंगलवार को हुई मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें