Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीSas Bahu Conference Promotes Harmony During Pregnancy in Rasoolpur

गर्भावस्था के दौरान बहुओं का ख्याल रखें सास

मितौली सीएचसी के उपकेंद्र रसूलपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें गर्भावस्था के दौरान सास और बहू के बीच तालमेल पर जोर दिया गया। एएनएम पूजा ने सासों को बहुओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 8 Nov 2024 05:03 PM
share Share

मितौली सीएचसी के उपकेंद्र रसूलपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के माध्यम से गर्भावस्था के समय सास बहू में तालमेल पर जोर दिया गया। मितौली सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित सम्मेलन में ग्राम पंचायत दतेली कला, रसूलपुर, गोरखपुर, मूसेपुर, पट्टीपुर, हरिहरपुर से सास व बहुएं पहुंची। सम्मेलन में एएनएम पूजा ने बताया कि सास गर्भावस्था के दौरान अपनी बहुओं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे। उनके बेहतर खानपान के साथ ही नियमित जांच का भी इंतजाम करें। इस अवस्था में आहार विहार का बहुत ही ध्यान रखना जरूरी है। जरा सी लापरवाही आने वाली संतान व मां दोनों पर भारी पड़ सकती है। एएनएम ने बहुओं से भी सास से लगाव रखने और गर्भावस्था में आने वाली दिक्कतों को बेझिझक साझा करने की अपील की। एएनएम ने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से सास व बहू के बीच मन मुटाव खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। सम्मेलन में आई हुई सास बहुओं को केंद्र प्रभारी ने सम्मानित भी किया।सम्मेलन में एएनएम उपकेंद्र प्रभारी पूजा, आशा बहू प्रभा अवस्थी, संध्या देवी, विटोल देवी के साथ क्षेत्र की काफी संख्या में सास बहूएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें