कालेज के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
ढखेरवा चौराहे के कालेज सरदार पटेल एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र का पूजन और दीप जलाकर की गई। बच्चों ने नृत्य, गीत, एकांकी और प्रेरक नाटकों का...
ढखेरवा चौराहे के कालेज सरदार पटेल एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें बच्चों ने नृत्य, गीत, एकांकी और देशगीत आदि रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। ढखेरवा से धौरहरा जाने वाली रोड पर संचालित सरदार पटेल एकेडमी के प्रबंधक संतशरण बाजपेई ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर तथा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। इसके बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने नारी शक्ति, छोटे-छोटे सपने, जहर से पृथ्वी बचाओ, उरी सर्जिकल स्ट्राइक, वृद्धाश्रम एक अभिशाप, नशा मुक्ति, नारी शिक्षा, मानवता हमसे शुरू होती है और शिक्षक का जीवन आदि कई प्रेरक एकांकी नाटकों का मंचन कर तारीफ बटोरी। इसके साथ ही गीतों पर सुंदर नृत्य पेश कर टीचरों, अभिभावकों और दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने गीत आदि भी सुनाए। वार्षिकोत्सव में अभिभावकों के साथ ही तमाम दर्शक और कालेज के टीचर व स्टाफ शामिल हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।