दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृत समागम नौ व दस को
संस्कृत भारती संस्था ने संस्कृत को आमजन की भाषा बनाने के लिए 9 और 10 नवम्बर को अवध प्रान्त का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस सम्मेलन में 13 जिलों के संस्कृत सेवक शामिल होंगे।...
संस्कृत को आमजन की भाषा बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रही संस्था संस्कृत भारती संस्कृत के संवर्धन को नौ व 10 नवम्बर को अवध प्रान्त का दो दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन शहर के गोल्डेन स्क्वायर निकट मिदनिया में किया जा रहा है। सम्मेलन में अवध प्रान्त के 13 जिलों के संस्कृत सेवकों का समागम होगा। संस्कृत भारती अवध प्रान्त के प्रान्त मन्त्री डा. अनिल कुमार ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन नौ नवम्बर को दोपहर 2:30 बजे होगा जबकि 10 नवम्बर की शाम चार बजे समापन होगा। उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा के उत्थान से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। संस्कृत सम्भाषण शिविरों का आयोजन कर लोगों को बोल चाल में संस्कृत भाषा की शिक्षा दी जा रही है। प्रान्तीय सम्मेलन में 13 जिलों के संस्कृत सेवकों का समागम होगा। सम्मेलन में अवध प्रान्त के लखनऊ समेत सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी के संस्कृत सेवक भाग ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।