चीनी मिल और पुलिस प्रशासन ने वाहनों पर लगाई रेडियम पट्टी
गोला गोकर्णनाथ में स्थानीय चीनी मिल में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। मिल प्रशासन ने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की...
गोला गोकर्णनाथ। स्थानीय चीनी मिल में वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीओ गवेन्द्र गौतम, कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, कारखाना प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा, लीगल हेड अवनि कुमार पाण्डे, वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पीएस चतुर्वेदी, गेट इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने चीनी मिल में गन्ना लाने वाले वाहन पर रेडिएम पट्टी लगाई और चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मिल प्रशासन की ओर से बैलगाड़ियों, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रकों पर रेडियम रिफ्लेक्टर प्रतिदिन लगाए जा रहें है। इस वर्ष भी रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। सभी वाहन चालक रात्रि के कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाये। जिससे सुरक्षित चीनी मिल व अपने घर पहुंच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।