Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRTE Phase 1 370 Children Selected for Admission in Private Schools

आरटीई: पहले चरण में 398 बच्चों की निकाली गई लॉटरी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण की आवेदन और चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 835 बच्चों में से 398 आवेदन अप्रूव हुए, जिनमें से 370 बच्चों की लाटरी निकली। अब इन बच्चों का निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 25 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण की आवेदन व चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 835 बच्चों के आवेदन में से 398 अप्रूव हुए लेकिन इनमें से 370 बच्चों की लाटरी निकली है। इनको स्कूल एलाट हो गए हैं। इन बच्चों का अब निजी स्कूलों में प्रवेश कराया जाएगा। आरटीई के पहले चरण में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 835 बच्चों का ऑनलाइन आवेदन किया गया। आवेदनों की जांच में 437 आवेदनों में कमियां मिलने पर विभाग ने रिजेक्ट कर दिया। वहीं 398 आवेदन अप्रूव किए गए। जिलास्तरीय समिति के समक्ष बच्चों का चयन लाटरी से किया गया। खास बात यह है कि इनमें से 370 बच्चों की लाटरी निकली। इन बच्चों का चयन करते हुए स्कूल एलाट किए गए हैं। अब जल्द ही इनके एडमिशन के लिए आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं 70 बच्चे ऐसे हैं जिनका चयन तो हो गया पर स्कूल एलाट नहीं हो सका। बताते हैं कि जिस स्कूल के लिए चयन किया गया वहां सीट नहीं हैं। लाटरी निकलने वाले बच्चों का स्कूलों में एडमिशन के लिए विभाग आदेश जारी करने की तैयारी में है।

छोटी-छोटी कमियों से रिजेक्ट हो गए आवेदन

जिले के निजी स्कूलों में सीटें होने के बाद भी छोटी-छोटी कमियों को निकालकर विभाग ने चयन से ज्यादा बच्चों के आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया। कहीं दूरी ज्यादा, कहीं वार्ड, कहीं किराए पर रहने वाले अभिभावकों के बच्चों के आवेदन रिजेक्ट किए गए। हालांकि विभागीय जिम्मेदार बताते हैं कि जांच में जो आवेदन सही मिले उनको अप्रूव किया गया, अभिलेख पूरे न होने पर आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें