Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीRTE Admission Process for Underprivileged Children in Private Schools Begins for 2025-26

आरटीई: इस बार एक दिसम्बर से ही शुरू हो जाएंगे आवेदन

लखीमपुर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 2025-26 सत्र के लिए गरीब परिवार के बच्चों का निजी स्कूलों में एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन दिसंबर से शुरू होंगे और चार चरणों में 27 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 23 Sep 2024 11:35 PM
share Share

लखीमपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों का एडमिशन कराने के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 का कार्यक्रम जारी हो गया। खास बात यह है कि इस बार दिसंबर महीने से ही आवेदन शुरू हो जाएंगे और 27 मार्च तक चार चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों का एडमिशन निजी स्कूलों में कराया जाता है। निजी स्कूलों में इन बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें तय हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय ने समय सारणी जारी कर दी है। जिले के जो स्कूल आरटीई के दायरे में आ रहे हैं उन स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार एक दिसंबर से ही आवेदन शुरू हो जाएंगे।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में एक से 19 दिसंबर तक आवेदन ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी और 27 दिसंबर तक चयनित बच्चों का प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में एक जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी और 27 जनवरी तक एडमिशन का समय निर्धारित है। इसी तरह तीसरे चरण में एक से 19 फरवरी तक अभिभावक आवेदन कर सकेंगे। 24 फरवरी को लॉटरी और 27 फरवरी तक चयनित बच्चों का एडमिशन निजी स्कूलों में कराया जाएगा। चौथे चरण में एक मार्च से 19 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। 24 मार्च को लॉटरी और 27 मार्च तक आवेदन का समय निर्धारित किया गया है। बीएसए ने बताया कि अभिभावक समय सारणी के अनुसार बच्चों का आवेदन ऑनलाइन करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें