गौविज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में गौविज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा बच्चों को गाय के महत्व के बारे में जागरूक करने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि गौसेवा की ओर से जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में गौविज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा नई पीढ़ी के बच्चों को गाय के महत्व के बारे में ज्ञान कराने के लिए तथा ओएमआर शीट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की प्रेरणा देने के उद्देश्य के लिए की गई। विभाग गौ सेवा संयोजक विनीत सिंह भदौरिया ने बताया कि यह परीक्षा पूरे अवध प्रांत में 23 नवंबर को ही सभी जिलों में एक साथ सम्पन्न कराई गई है। इस परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को जिला स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह करके सम्मानित किया जाएगा। उनको प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा तथा प्रांत स्तर पर बनाई गई मेरिट लिस्ट में प्रथम द्वितीय, तृतीय,स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को नकद राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा। यह परीक्षा गौसेवा के जिला संयोजक डॉ पीयूष शुक्ला के नेतृत्व में की गई। इसमें प्रमुख रूप से सहसंयोजक सौरभ सिंह चौहान, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुरोद्ध चित्रा, प्रबंधक रचित अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।