Robbery in Neemgaon Thieves Steal 18 Lakhs from Liquor Businessman s Home नकब लगाकर लाखों की चोरी, कारतूस भी ले गए चोर, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRobbery in Neemgaon Thieves Steal 18 Lakhs from Liquor Businessman s Home

नकब लगाकर लाखों की चोरी, कारतूस भी ले गए चोर

Lakhimpur-khiri News - सिकंद्राबाद के नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शराब व्यवसायी उमेश त्रिपाठी के घर से 50 हजार रुपये नगद और 18 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। घटना के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। नीमगांव पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 14 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
नकब लगाकर लाखों की चोरी, कारतूस भी ले गए चोर

सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शराब व्यवसायी के घर को निशाना बना 50 हजार रुपये की नगदी और जेवरात समेत 18 लाख का सामान पार कर दिया। इलाके में हर रोज हो रही चोरी की वारदातों से आम आदमी भयभीत हो गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में चोरों ने सोमवार की रात उमेश त्रिपाठी के घर में चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर प्रवेश कर लिया और कमरे में रखे 50हजार रुपये नगद और लगभग 15 लाख के जेवरात समेत लगभग 18लाख का सामान उठा ले गए। बताते हैं कि उमेश की मां घर के बरामदे में सो रही थीं और भाई घर के बहार सो रहा था।

किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। बताते हैं कि चोर लाइसेंसी बंदूक की 10 कारतूस भी साथ ले गए। सुबह जब परिजन जागे और घर का सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही नीमगांव थाने के इंस्पेक्टर आलोक धीमान मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। इंस्पेक्टर आलोक धीमान ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि नए इंस्पेक्टर के कार्यभार संभालने के बाद थाना क्षेत्र में यह तीसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले अजमतपुर और बेलहरी गांव में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इसके अलावा सिकंद्राबाद कस्बे में पुलिस चौकी के चंद कदमो की दूरी पर दिन दहाड़े नमकीन व्यवसाई की पिकअप से रुपये से भरी बैंग पार हो चुकी है। ग्रामीणों ने पुलिस गस्त पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कि नीमगांव पुलिस द्वारा रात्रि गस्त सही ढंग से न करने की वजह से क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।