ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर तिजोरी उठा ले गए चोर
Lakhimpur-khiri News - संपूर्णानगर में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने धावा बोला और तिजोरी उठा ले गए जिसमें सोने-चांदी के जेवर थे। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरों ने पीछे एक शराब भट्टी के कैमरे की तार काटी थी।...
संपूर्णानगर। थाने से कुछ दूरी पर ही कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने धावा बोला। चोर दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी उठा ले गए। जिसमें सोने, चांदी के जेवर पड़े हुए थे। सुबह उठ लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस ने पहुंचकर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं। मामला संपूर्णानगर कस्बे का हैं। थाने से थोड़ी दूर पर पूर्वांचल ज्वेलर्स की दुकान हैं। जिसका चोरों ने शटर तोड़कर तिजोरी ही उठा ले गए हैं। हालांकि तिजोरी से कुछ सामान चोर कस्बे के पीछे थोड़ी दूर पर गन्ने में फेंक गए हैं। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया हैं। उसकी निशानदेही पर आसपास के गन्ने के खेत में तलाशी ली गई हैं। फिलहाल एक गन्ने के खेत में तिजोरी भी मिल गई। फिलहाल कस्बे की इस चोरी से पुलिस की गस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कस्बे में थाने से करीब 300 मीटर दुरी पर दुकान में इतनी बड़ी चोरी हुई हैं। आखिर पूरी रात पुलिस की गस्त कहां रही। बताया जा रहा है कि चोरों ने आने से पहले पीछे एक शराब भट्टी के कैमरे की तार काटी हैं। उस शराब भट्टी में भी चोरी की हैं। उसके गल्ले में रखे पैसों पर हाथ साफ किया हैं। उसके बाद आगे सहकारी सेवा खाद समिति के रास्ते से होते हुए कस्बे में पहुंचे हैं। इस दौरान चोरों ने जिस ज्वैलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया हैं। चोरी के बाद चोरों ने पीछे कुछ दूर गन्ने के खेत में तिजोरी को तोड़ा हैं। उसमें से सोने, चांदी के जेवर निकाल लिए और तिजोरी को गन्ने के खेत में फेंक दिया। उसके बाद कुछ आगे बढ़े तो कुछ दूर गन्ने के खेत में कुछ जेवर नुमा सामान फेका गया मिला हैं। जो आर्टिफिशियल जेवर बताए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।