Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRobbers Break Into Junior High School Steal Cash and Destroy Property

स्कूल के किवाड़ तोड़कर नगदी व कीमती सामान पार कर ले गए चोर

Lakhimpur-khiri News - चोरों ने जगना गांव के आदर्श पुष्प वाटिका जूनियर हाईस्कूल में रात के समय प्रवेश किया और नगदी, अभिलेख तथा सामान चुरा लिया। उन्होंने बच्चों की पाठ्य पुस्तकें फाड़ दीं और फर्नीचर को तोड़ दिया। स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 14 Nov 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

चोरों ने क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्कूल के दरवाजे तोड़कर नगदी सहित अभिलेख व सामान पार कर दिया। साथ ही बच्चों की पाठ्य पुस्तकें व अभिलेख आदि फाड़ डालें और फर्नीचर भी तोड़ दिया। सुबह ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे टूटें देख स्कूल प्रबंधक व मितौली पुलिस को सूचना दी। मितौली क्षेत्र के गांव जगना में आदर्श पुष्प वाटिका जूनियर हाईस्कूल काफी समय से संचालित हो रहा है। चोरों ने बुधवार रात स्कूल आफिस व एक कमरों के लगें किवाड़ तोड़कर नगदी समेत सामान पार कर ले गए। प्रबंधक रामचंद्र पांडे ने मितौली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि परीक्षा फल रजिस्टर 2004 से 2007 तक, स्टाफ उपस्थित व प्रवेश रजिस्टर, एक छोटा गैस सिलेंडर, एक अग्नि समन यंत्र, करीब 8 हजार की कीमत का खेल कूद का सामान विज्ञान प्रयोगशाला सामग्री, 10 हजार अलमारी तोड़कर चोर उठा ले गए हैं। अभिलेख व पाठ्य पुस्तकें फाड़ दी और कुर्सी मेज व डेस्क आदि तोड़ दी। सूचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने मौका- मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें