Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRoad Accident on NH 730 Bus Collides with Truck Injures 10 Passengers

बस से टकराकर दीवार में घुसा ट्रक, दस यात्री जख्मी

Lakhimpur-khiri News - खमरिया में शुक्रवार की शाम को नेशनल हाइवे 730 पर एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में लगभग 10 यात्री घायल हो गए। ट्रक ने एक घर में घुसकर नुकसान पहुंचाया और ई रिक्शा और बाइकें भी रौंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 1 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
बस से टकराकर दीवार में घुसा ट्रक, दस यात्री जख्मी

खमरिया। नेशनल हाइवे 730 पर शुक्रवार की शाम खमरिया से लखीमपुर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार करीब 10 यात्री जख्मी हो गए। अनियंत्रित ट्रक हाइवे किनारे बने एक घर में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से घर के बाहर खड़ी बाइकें भी रौंद गईं। जबकि हाइवे किनारे सामान लोड कर रहा एक ई रिक्शा बस की चपेट में आ गया। शुक्रवार की शाम परिवहन निगम की अनुबंधित बस ऐरा खमरिया से सवारियां लेकर लखीमपुर आ रही थी। खीरी थाना क्षेत्र में केवलपुरवा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। हादसे की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया। जो हाइवे किनारे बने महफूज अली के घर में जा घुसा। बस में सवार खमरिया कस्बे की रहने वाली ननद भाभी गुड्डी देवी व दुर्गा देवी, अल्लीपुर गांव के अंकित समेत 7-8 अन्य लोग जख्मी हो गए। ज्यादातर जख्मी यात्री नजदीकी अस्पतालों में चले गए। हादसे में बस की चपेट में आने से एक ई रिक्शा और ट्रक की चपेट में आकर 2 बाइकें रौंद गईं। हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक केवलपुरवा में किराने की एक दुकान के बाहर हाइवे किनारे खड़े एक ई रिक्शा पर सामान लोड किया जा रहा था। नकहा की तरफ से आ रही बस चालक को सामने से आता ट्रक दिखा तो उसने हड़बड़ाहट में बस को एक तरफ काट दिया। इस कवायद में बस पहले ट्रक से टकराई और उसके बाद ई रिक्शा से टकरा गई। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे से काफी ऊंचाई पर बने घर में जा घुसा और एक दीवार से टकराने के बाद रुका। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और नकहा पुलिस को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें