Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRising Theft Incidents in Bheera Two Motors Stolen in One Night
सेमरिया से दो मोटर चोरी, एक दिन पहले हुई थी बाइक चोरी
Lakhimpur-khiri News - भीरा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। एक रात में दो मोटर चोरी हुई हैं, जबकि एक दिन पहले बसतौला बाजार से एक बाइक भी चोरी हुई थी। सेमरिया गांव के अभिषेक वाजपेयी और...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 10 March 2025 04:43 PM

बिजुआ,संवाददाता। भीरा थाना क्षेत्र में पुलिस की उदाशीनता के चलते चोरो के हौसले बुलंद है। एक रात में दो मोटर चोरी कर पुलिस को चुनैती दी है जबकि एक दिन पहले ही बसतौला बाजार से बाइक चोरी हुई थी। भीरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी अभिषेक वाजपेयी ने बताया उनके खेतो में मोटर लगे थे, जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा रात में चोरी कर लिया गया। यही नही उनके पड़ोस के खेत रविन्द्र के यहॉ भी चोरों ने खेत से मोटर खोल लिया। उधर थाना क्षेत्र के ही बसतौला में चोरों ने एक दिन पहले बाइक चोरी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।