चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। कोतवाली पुलिस ने शहर में कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके...
लखीमपुर खीरी। कोतवाली पुलिस ने शहर में कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का मोबाइल और ₹6500 की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर में रहने वाले कौशल किशोर के घर 15 मई की रात चोरी हो गई थी। चोर घर से मोबाइल और नगदी समेत काफी सामान उठा ले गए थे। अगले दिन पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पॉलिटेक्निक के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। सूचना पाकर राजापुर चौकी इंचार्ज रंजीत यादव, हेड कांस्टेबल विजय शर्मा, मनीष यादव और मांगेराम मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जबीर निवासी नौरंगाबाद और विनोद सोनी निवासी बाबूराम सर्राफ नगर के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने कौशल किशोर के घर की गई चोरी की घटना को कबूल किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का मोबाइल और 6500 रुपए की नगदी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।