Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRevamping Gola Gokarnnath New Roads and Guest Houses to Boost Tourism

छोटी काशी की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, मिली स्वीकृति

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण से शहर की सूरत बदलेगी। सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बजट मंजूर हुआ है। विधायक अमन गिरि के अनुसार, नई सड़कों का निर्माण और पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरीडोर के साथ ही शहर समेत इलाके की सूरत भी बदलने वाली है। इसके लिए सड़कों की दशा सुधारी जा रही है। इलाके की दो सड़कों के चौड़ीकरण की अनुमति मिल गई है। गणेशपुर से कुम्भी को जोड़ने वाली सड़क की सूरत भी सुधरेगी। यही नहीं, पर्यटकों के नए गेस्ट हाउस बनाए जाएंगे। विधायक अमन गिरि ने बताया कि छोटी काशी कॉरिडोर का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ इलाके की सड़कों को भी वेहतर बनाया जाएगा। उनका कहना है कि शहर सीमा पर लखीमपुर रोड से सिकंदराबाद रोड को जोड़ने वाली 8.2 किमी सड़क अब 5.5 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसके लिए शासन ने 11 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट स्वीकृति कर दिया है। इस सड़क के बनने से इलाके के तमाम गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। उनका कहना है कि अलीगंज से बस्तौला तक 15.5 किमी सड़क अब 7 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसके लिए शासन ने 45 करोड़ की धनराशि स्वीकृति कर दी है। टेंडर भी हो चुका है बस काम शुरू होना बांकी हैं।

गेस्ट हाउस के लिए सुरक्षित कर ली गई है जमीन -

विधायक अमन गिरि ने बताया कि छोटी काशी कॉरिडोर का काम चालू हो जाने के साथ ही पर्यटकों और बाहर से आने वाले अतिथियों को ठहराने के लिए दो जगह जमीन सुरक्षित की गई है। जहां पर पर्यटन विभाग द्वारा विशाल अतिथि गृह बनवाए जाएंगे। यह स्थान कोटवारा रोड पर जंगल खत्म होते ही और नईबाई रोड पर झाबर तालाब के पास भी दो एकदम जमीन सुरक्षित की जा चुकी है।

गोला को कुम्भी इलाके को जोड़ने का हो रहा प्रयास -

विधायक अमन गिरि ने बताया कि कुम्भी इलाके में प्लास्टिक बायोप्लास्टिक प्लांट लगने जा रहा है। चीनी मिल पहले से लगा है। इसके लिए मोहम्मदी रोड से गणेशपुर के पास से कुम्भी को जाने वाली सड़क को चौड़ा कराने की कोशिश की जा रही है। इस सड़क के बन जाने से प्लास्टिक प्लांट और चीनी मिल से आवगमन आसान हो जाएगा। जिससे इलाके के लोगों को फायदा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें